रुड़की: शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है. यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल और नियमों का पालन न करने वालों को पंफलेट दिया.
लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति जागरुक करने का ट्रैफिक पुलिस का जागरुकता कार्यक्रम जारी है. ट्रैफिक इंचार्ज मोहम्मद अकरम के मुताबिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मकसद सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की है. इसके लिए लोगों का नियमों के प्रति जागरुक होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: ओमान के सुल्तान के निधन पर कल भारत में एक दिन का राजकीय शोक
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों को पंफलेट बांटे गए. वहीं जो लोग नियमों का पालन करते हुए नजर आए, उन्हें फूल भेंट किया गया. उन्होंने बताया 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' का संकल्प लेते हुए ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह जनता को नियमों के प्रति जागरुक कर रही है.