ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपए की शराब, हरियाणा से लाकर चुनाव में खपाने की थी तैयारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही है हरियाणा की शराब को हरिद्वार में पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी हिरासत में लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है.

haridwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:16 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वोटर प्रत्याशी की पकड़ से छूटें न इसके लिए जमकर शराब परोसी जा रही है. हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण भारी मात्रा में वहां से मंगाई जा रही है. ऐसी ही लाई जा रही शराब की एक खेप को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसओजी की सहायता से चेकिंग के दौरान पकड़ा.

पुलिस ने सेंट्रो कार से लाई जा रही 360 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है. कार सवार दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब पुलिस शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है. चुनाव में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब माफिया जोखिम लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शराब तस्कर स्टॉक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.

पढ़ें- हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता

कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार देर रात सूचना मिली कि हरियाणा के सोनीपत से एक सेंट्रो कार में अंग्रेजी शराब सप्लाई करने के लिए हरिद्वार लाई जा रही है. जिसके बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पथरी पुल तिराहे पर चेकिंग करनी शुरू की. तभी तड़के करीब तीन बजे पुलिस ने दिल्ली नंबर की सफेद सेंट्रो कार को रोका. इस दौरान चालक ने कार रोकने के बजाए भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो उसमें कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने कार के पिछले हिस्से में तीस पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा था.

पहले से करते आ रहे शराब सप्लाई: कोतवाली रानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शराब तस्कर कोई पहली बार शराब सप्लाई करने हरिद्वार नहीं आए थे. इससे पहले भी वह कई बार शराब पहुंचाने हरिद्वार आ चुके हैं. हरियाणा से शराब लाकर सप्लाई करने के पीछे हरियाणा में शराब का दाम काफी कम होना है. यही कारण है कि सस्ते दामों पर शराब को अक्सर हरियाणा के शराब माफिया ही उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- BSP प्रत्याशी के इशारे पर लायी जा रहा थी शराब, 180 पेटी के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

यह हैं शराब तस्कर: पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों लोग शातिर तस्कर हैं. हरियाणा नंबर की कारों पर पुलिस विशेष ध्यान रखती है. इसीलिए वे शराब तस्करी में दिल्ली नंबर के वाहनों का प्रयोग करते हैं. पुलिस ने बंसी कुमार उर्फ डोलू निवासी गोहाना, सोनीपत हरियाणा और सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित निवासी खरखोदा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले और थाना क्षेत्रों में घुसने वाले वाहनों की 24 घंटे सघन चेकिंग चल रही है. इसी का नतीजा है कि शराब की खेप को पकड़ा जा सका.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वोटर प्रत्याशी की पकड़ से छूटें न इसके लिए जमकर शराब परोसी जा रही है. हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण भारी मात्रा में वहां से मंगाई जा रही है. ऐसी ही लाई जा रही शराब की एक खेप को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसओजी की सहायता से चेकिंग के दौरान पकड़ा.

पुलिस ने सेंट्रो कार से लाई जा रही 360 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए बताई जा रही है. कार सवार दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब पुलिस शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है. चुनाव में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने काफी सख्ती कर रखी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब माफिया जोखिम लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शराब तस्कर स्टॉक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं तो कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.

पढ़ें- हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता

कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार देर रात सूचना मिली कि हरियाणा के सोनीपत से एक सेंट्रो कार में अंग्रेजी शराब सप्लाई करने के लिए हरिद्वार लाई जा रही है. जिसके बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पथरी पुल तिराहे पर चेकिंग करनी शुरू की. तभी तड़के करीब तीन बजे पुलिस ने दिल्ली नंबर की सफेद सेंट्रो कार को रोका. इस दौरान चालक ने कार रोकने के बजाए भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो उसमें कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने कार के पिछले हिस्से में तीस पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा था.

पहले से करते आ रहे शराब सप्लाई: कोतवाली रानीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शराब तस्कर कोई पहली बार शराब सप्लाई करने हरिद्वार नहीं आए थे. इससे पहले भी वह कई बार शराब पहुंचाने हरिद्वार आ चुके हैं. हरियाणा से शराब लाकर सप्लाई करने के पीछे हरियाणा में शराब का दाम काफी कम होना है. यही कारण है कि सस्ते दामों पर शराब को अक्सर हरियाणा के शराब माफिया ही उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं.

पढ़ें- BSP प्रत्याशी के इशारे पर लायी जा रहा थी शराब, 180 पेटी के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

यह हैं शराब तस्कर: पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों लोग शातिर तस्कर हैं. हरियाणा नंबर की कारों पर पुलिस विशेष ध्यान रखती है. इसीलिए वे शराब तस्करी में दिल्ली नंबर के वाहनों का प्रयोग करते हैं. पुलिस ने बंसी कुमार उर्फ डोलू निवासी गोहाना, सोनीपत हरियाणा और सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित निवासी खरखोदा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले और थाना क्षेत्रों में घुसने वाले वाहनों की 24 घंटे सघन चेकिंग चल रही है. इसी का नतीजा है कि शराब की खेप को पकड़ा जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.