ETV Bharat / state

बेइज्जती का बदला लेने के लिए पार्षद ऑफिस पर चलाई गोलियां, दो गिरफ्तार - रुड़की ताजा समाचार टुडे

रुड़की में बीती 29 अप्रैल को महिला पार्षद स्वाति तोमर के पति कुलदीप तोमर के कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी को कुछ दिनों पहले कुलदीप तोमर ने थप्पड़ मारा था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुलदीप तोमर के कार्यालय पर फायरिंग की थी.

Roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : May 16, 2022, 6:47 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पार्षद के कार्यालय पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि एक मामले में बातचीत के दौरान पार्षद पति कुलदीप तोमर ने पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने कुलदीप तोमर के कार्यालय पर फायरिंग की थी.

जानकारी के मुताबिक कि रूड़की नगर निगम की महिला पार्षद स्वाति तोमर के पति कुलदीप तोमर का गन्ना समिति कार्यालय के पास दफ्तर है. बीती 29 अप्रैल की शाम बाइक सवार दो युवकों ने कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी. कार्यालय में उस समय विनय शर्मा और दीपक चंचल नाम के युवक मौजूद थे, जिसमें विनय शर्मा के हाथ में छर्रा लगने से वह घायल हो गया था. फायरिंग की घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वहीं, एक जनप्रतिनिधि के कार्यालय पर हुई फायरिंग से लोग सकते में थे.
पढ़ें- BJP नेता संदीप कार्की हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

फायरिंग करने वाले युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. तभी से पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने मामले में अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक युवक का नाम सचिन है. जिसे कुछ दिनों पहले एक मामले में फैसले के लिए कुलदीप तोमर ने उसे बुलाया था. इस दौरान कुलदीप ने उसके परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी थी. मामला जब उसके दोस्त बंटी को पता लगा तो उसने और सचिन ने बेइज्जती का बदला लेने और कुलदीप को डराने की नियत से उसके कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी.

प्लान के अनुसार दोनों बाइक पर मुंह ढककर पहुंचे और फायरिंग करके फरार हो गए थे. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि फायरिंग के आरोप में बंटी उर्फ बादल पुत्र सौराज सिंह गुर्जर निवासी शेरपुर खेलमऊ और सचिन पुत्र सुशील निवासी गणेशपुर रूड़की को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तमंचा बरामद किया है. अभी घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पार्षद के कार्यालय पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि एक मामले में बातचीत के दौरान पार्षद पति कुलदीप तोमर ने पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने कुलदीप तोमर के कार्यालय पर फायरिंग की थी.

जानकारी के मुताबिक कि रूड़की नगर निगम की महिला पार्षद स्वाति तोमर के पति कुलदीप तोमर का गन्ना समिति कार्यालय के पास दफ्तर है. बीती 29 अप्रैल की शाम बाइक सवार दो युवकों ने कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी. कार्यालय में उस समय विनय शर्मा और दीपक चंचल नाम के युवक मौजूद थे, जिसमें विनय शर्मा के हाथ में छर्रा लगने से वह घायल हो गया था. फायरिंग की घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वहीं, एक जनप्रतिनिधि के कार्यालय पर हुई फायरिंग से लोग सकते में थे.
पढ़ें- BJP नेता संदीप कार्की हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

फायरिंग करने वाले युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. तभी से पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने मामले में अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक युवक का नाम सचिन है. जिसे कुछ दिनों पहले एक मामले में फैसले के लिए कुलदीप तोमर ने उसे बुलाया था. इस दौरान कुलदीप ने उसके परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी थी. मामला जब उसके दोस्त बंटी को पता लगा तो उसने और सचिन ने बेइज्जती का बदला लेने और कुलदीप को डराने की नियत से उसके कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी.

प्लान के अनुसार दोनों बाइक पर मुंह ढककर पहुंचे और फायरिंग करके फरार हो गए थे. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि फायरिंग के आरोप में बंटी उर्फ बादल पुत्र सौराज सिंह गुर्जर निवासी शेरपुर खेलमऊ और सचिन पुत्र सुशील निवासी गणेशपुर रूड़की को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तमंचा बरामद किया है. अभी घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.