ETV Bharat / state

हमला कर मोबाइल और नकदी लूटने वालों को पुलिस ने दबोचा, तीनों लंबे समय थे फरार

हरिद्वार पुलिस ने हमला कर मोबाइल और नकदी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया है.

Etv Bharat
झपटमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:59 PM IST

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने तीन शातिर झपटमारों को धर दबोचा है. आरोपियों ने अगस्त महीने में एक युवक पर हमला कर मोबाइल और नकदी छीनी थी. अब पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बीते 27 अगस्त को सीतापुर निवासी संदीप चौहान पर स्कूटी सवार तीन लोगों ने ज्वालापुर के शिव मंदिर के पास धारदार हथियार से हमला किया था. साथ ही संदीप का मोबाइल और 12,500 रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए थे. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाए.
ये भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए फिर तीसरे आरोपी ने जताई असहमति, 3 जनवरी को होगी सुनवाई

वहीं, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) की ‌सख्त हिदायत के बाद पुलिस की नींद टूटी और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एसआई सुनील रमोला के नेतृत्व में टीम गठित की. इसी कड़ी में गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोतवाल आरके सकलानी (Kotwal RK Saklani) ने बताया कि आरोपियों का गुरप्रीत, सागर और आकाश है. गुरप्रीत और सागर बादशाहपुर थाना पथरी के रहने वाले हैं. जबकि, आकाश भोगपुर थाना लक्सर का निवासी है. मौके पर आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने तीन शातिर झपटमारों को धर दबोचा है. आरोपियों ने अगस्त महीने में एक युवक पर हमला कर मोबाइल और नकदी छीनी थी. अब पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, बीते 27 अगस्त को सीतापुर निवासी संदीप चौहान पर स्कूटी सवार तीन लोगों ने ज्वालापुर के शिव मंदिर के पास धारदार हथियार से हमला किया था. साथ ही संदीप का मोबाइल और 12,500 रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए थे. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाए.
ये भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए फिर तीसरे आरोपी ने जताई असहमति, 3 जनवरी को होगी सुनवाई

वहीं, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) की ‌सख्त हिदायत के बाद पुलिस की नींद टूटी और आरोपियों की तलाश शुरू की गई. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एसआई सुनील रमोला के नेतृत्व में टीम गठित की. इसी कड़ी में गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोतवाल आरके सकलानी (Kotwal RK Saklani) ने बताया कि आरोपियों का गुरप्रीत, सागर और आकाश है. गुरप्रीत और सागर बादशाहपुर थाना पथरी के रहने वाले हैं. जबकि, आकाश भोगपुर थाना लक्सर का निवासी है. मौके पर आरोपियों के पास से छीने गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.