हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने ललताराव पुल के पास से सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं पर राहगीरों को अश्लील इशारे करने का आरोप है. स्थानीय लोग भी इनकी इस हरकत से परेशान थे, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार की गई महिलाओं में पांच हरिद्वार की जबकि दो यूपी और हरियाणा की रहने वाली हैं.
पढ़ें- खटीमा: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर, भेजा जेल
सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग के मुताबिक काफी समय से स्थानीय और राहगीर इन महिलाओं की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. ये महिलाएं जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तार की गई सभी महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से लेकर ललताराव पुल तक जगह-जगह खड़ी रहती थी, जो राहगीरों और स्थानीय लोगों को अश्लील इशारे करती थी. सभी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया जाएगा.