रुड़की: नगर निगम के पुल के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की रकम में से 16,110 की नगदी भी बरामद कर ली है. आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बीती रात लक्सर निवासी हरि सिंह से 22 हजार रुपये की लूट की थी. फिलहाल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर निवासी हरि सिंह ने बुधवार रात कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कलियर थान क्षेत्र के मेहवड कला से अपने गांव मोहम्मदपुर जा रहे थे. इस दौरान नगर निगम पुल पर वे अपने परिजनों से फोन पर बात कर रहे थे. तभी अचानक दो युवक उसका बैग लूट कर ले गए. बैग में 22 हजार रुपए, आधार कार्ड और अन्य कागजात थे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी.
ये भी पढ़ें: यात्रियों की प्यास बुझाने वाले गुरना धारे को बचाने के लिए उठी आवाज, सरकार के इस प्रोजेक्ट से है खतरे में
जांच के दौरान बंदा रोड निवासी शहजाद पुत्र शेरअली को 16,110 रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने अपने साथी शकील उर्फ भोला निवासी मच्छीमोहल्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लूटी गई रकम में से 5,500 रुपए उसने शकील को दे दिए थे. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी शकील की तलाश कर रही है.