रुड़की: तीन तलाक मामले में गंगनहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति जाहिद के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बता दें कि रुड़की के गुलाबनगर निवासी पीड़िता का आरोप था कि 2016 में उसके पति जाहिद ने उसके साथ दुराचार किया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दिसंबर 2018 में उसने युवती से निकाह कर लिया था. वहीं युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति शराब और नशीली दवाइयों का सेवन कर उसके साथ अकसर मारपीट और गाली गलौज करने लगा, जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ-साथ आला अधिकारियों से भी की.
ये भी पढ़ेंः विधायक चैंपियन के वायरल वीडियो पर कर्णवाल का बयान, कहा- धर्मों का रखें ख्याल
पीड़िता के अनुसार, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली, वहीं कुछ दिन बाद ही उसका पति उसके घर आया और तीन तलाक के साथ-साथ पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार स्थानीय पुलिस और आला अधिकारियों से लगाई. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पति जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.