हरिद्वारः उत्तराखंड पुलिस के अभियान 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत प्रदेशभर में लगातार कार्रवाई जारी हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वाले पांच पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. ये पर्यटक दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं.
हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने मालवीय घाट पर हुड़दंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार आरोपी हरियाणा और एक दिल्ली का रहने वाला है. सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में नरसिंह और देवेंद्र सिंह मोहम्मदपुर, गुड़गांव (हरियाणा) के रहने वाले हैं. जबकि, संजय और योगेश, ताजपुर गुड़गांव (हरियाणा) के निवासी हैं. वहीं, शिवकरण निवासी अंकरी पहाड़ी महिपालपुर (दिल्ली) है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर 'मर्यादा' भूले पर्यटक, पुलिस ने सिखाया सबक
गौर हो कि तीर्थ स्थलों में मर्यादा बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर शोर-शराबा और हुड़दंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर थाने में पेश किया गया है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर 16 जुलाई से तीर्थनगरी में 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है. इसके तहत सार्वजनिक और गंगा किनारों पर खुलेआम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत 343 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.