हरिद्वारः एक कहावत है 'जो होता है अच्छे के लिए होता है' ऐसा ही एक वाकया एक व्यक्ति के साथ हुआ है. यह व्यक्ति सहारनपुर से पत्नी की तलाश में हरिद्वार पहुंचा था. जहां उसे एक शख्स मिल गया. शख्स ने उसकी पत्नी को तलाशने में मदद पेशकश की, लेकिन शख्स उसका बच्चा लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई. हरिद्वार पुलिस ने बच्चे को तो खोज निकाला ही, साथ में पत्नी से भी मिलवाया. वहीं, बच्चा चोरी करने वाले शख्स को पत्नी समेत जेल भेज दिया.
दरअसल, सहारनपुर से रोहतास नाम का एक व्यक्ति अपने डेढ़ साल के बच्चे विनायक के साथ अपनी पत्नी की तलाश में हरिद्वार आया था. उसकी पत्नी उससे नाराज होकर काम की तलाश में हरिद्वार आई थीं. जिसे तलाशने के लिए वो हरिद्वार आया था, लेकिन जैसे ही रोहतास हरिद्वार रेवले स्टेशन पर पहुंचा. उसकी मुलाकात सुनीता और उसके पति बहादुर से हो गई.
पत्नी को खोजने का आश्वासन देकर बच्चा ले भागे दंपतिः रोहतास ने उसने अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद दंपति ने रोहतास को उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद करने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं हरिद्वार में उसके पत्नी की तलाश में जुट गए. इसी बीच मौका पाकर दोनों रोहतास को छोड़ बच्चे को लेकर फरार हो गए. जिसके बाद रोहतास हरिद्वार पुलिस के पास पहुंचा. मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई, मामला बच्ची से छेड़छाड़ का निकला
पुलिस ने बेटे के साथ पत्नी को भी खोज निकालाः हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बच्चा चोरी करने वाले दंपत्ति सुनीता और बहादुर को हिल बाईपास रोड से दबोच लिया. जिसके बाद रोहतक को उसके बेटे से मिलवाया. इतना ही नहीं इसी बीच रोहतक की पत्नी भी हरिद्वार पुलिस के संपर्क में आ गई. जिससे एक परिवार फिर से मिल गया.
इस वजह से चुराया था बच्चाः वहीं, बच्चा चोरी करने वाले सुनीता और बहादुर ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उनका काफी समय से बच्चा नहीं हो रहा था. जिस कारण उन्होंने बच्चा चोरी करने का प्लान बनाया और उसमें सफल भी हो गए थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी करने वाले पति पत्नी को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.