हरिद्वार/लक्सर: हरकी पैड़ी इलाके में महिला का पर्स लूट कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास लूटा पर्स, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है. वहीं हरिद्वार की लक्सर कोर्ट में पुलिस की गिरफ्तार के डर से दो इनामी गैंगस्टरों ने सरेंडर किया है.
महिला की पर्स लूटने वाला गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम की है. विरेंद्र बहादुर मिश्रा निवासी धरौली थाना घोसी जिला मऊ उत्तर प्रदेश ने पुलिस को शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए हरिद्वार आए थे. दीनदयाल पार्किंग से होते हुए वे पत्नी के साथ हरकी पैड़ी की तरफ आ रहे थे. इसी बीच सामने से बुलेट मोटरसाइकिल पर आया युवक हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया. काफी दूर तक पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, मगर वह हाथ नहीं लग सका. पर्स में महिला का मोबाइल भी था.
पढ़ें- देहरादून: फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला-पुरुष के शव, घटनास्थल से मिला जहर
पीड़ित परिवार ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देरी किए बिना मोबाइल को ट्रेस किया और आरोपी का लोकेशन पता चल गया. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि मोबाइल से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर मुंडाखेड़ा लक्सर निवासी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटा गया पर मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है.
इनामी गैंगस्टरों ने कोर्ट में किया सरेंडर: खानपुर पुलिस की गिरफ्तारी के डर से दो इनामी गैंगस्टरों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले आरोपियों के नाम मोहसीन पुत्र इस्तियाक और मोहत्सीन उर्फ भोपा है. दोनों ही आरोपी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित भुक्कनपुर गांव के निवासी है. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पांच पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. लगातार खानपुर थाने की पुलिस टीम दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
पढ़ें- हैवान पति ने पत्नी को हथौड़ी से पीटा, फिर जहर का इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट
युवक साथ मारपीट की मुकदमा दर्ज: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खड़ंजा कुतुबपुर निवासी शमशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 दिसंबर को उनका बेटा प्रवेज अली गांव में ही क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान उनसे रंजिश रखने वाले मुस्तकीम वसीम और रसीद हाथों में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए और आते ही उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान उनका बेटा लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. तब से लेकर वह अपने बेटे का इलाज करा रहे हैं, लेकिन उनके बेटे की अभी भी हालत गंभीर है.