लक्सर: बहादरपुर खादर गांव के पास रेलवे बाईपास मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक साधु के कब्जे से चार बच्चों को बरामद किया गया. पुलिस चारों बच्चों और साधु को थाने ले आई. जहां पूछताछ करने पर पता चला कि तीन बच्चे चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और एक बिहार का रहने वाला है. वहीं, लक्सर एसएसआई अभिनव शर्मा का कहना है कि बच्चों के परिजनों और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को सूचना दे दी गई है.
बता दें कि बहादरपुर खादर गांव के पास रेलवे बाईपास मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक साधु चार बच्चों के साथ मौजूद था. इसी मार्ग से गुजर रहे लोगों को साधु की हरकत संगीन लगी. जिस पर उन्होंने साधु से बच्चों के बारे में पूछा. लेकिन साधु ने कोई जवाब नहीं दे सका. जिससे नाराज लोगों ने साधु की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस साधु और बच्चों को कोतवाली ले आई.
पढ़ें: गढ़वाल कमिश्नर ने बढ़ती आपदा की घटनाओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनमें से तीन बच्चे चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. जोकि हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. वहीं, चौथा बच्चा बिहार का रहने वाला है, जिसे काम करने के लिए लाया गया था. लेकिन बाद में उसे लावारिस छोड़ दिया गया. बच्चों ने बताया कि ये साधु उन्हें इसी मंदिर में मिला था. जिसके बाद से साधु उनसे भीख मंगवाने का काम कर रहा था.
वहीं, लक्सर एसएसआई अभिनव शर्मा ने कहा कि साधु के पास से चार बच्चे बरामद हुए हैं. जिनसे वह भीख मंगवा रहा था. साथ ही कहा कि बच्चों के परिजनों और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को इसकी सूचना दे दी गई है.