हरिद्वार: हिन्दुओं की आस्था के केंद्र हरकी पैड़ी में चोरों ने सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाई है. देर रात चोरों ने एक मंदिर के दानपात्र से पैसे और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. वहीं, पुलिस की तत्परता से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार देररात की है. जहां चोरों ने मौके देखकर हरकी पैड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानपत्र और सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया. वहीं, चोरी की यह पूरी वारादत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद से पुलिस ने चोरी की धरपकड़ के लिए आसपास के थाना और पुलिस चौकियों में इसकी सूचना दी थी.
पढ़ें: 753वां उर्स: दरगाह से जुड़ें लोगों ने प्रशासन को दी चेतावनी, बजट कटौती से नाराज
वहीं, पुलिस की तत्परता से चोर को हरिद्वार रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.