रुड़की: देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का दूसरा स्टेज शुरू हो चुका है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में रुड़की और मंगलौर कस्बे में स्थानीय पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला.
इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. कोतवाली मंगलौर के प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा कि लगातार सड़कों पर उतर कर लोगों को मुंह पर मास्क लगाए रखने व घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार के पीठ बाजार पहुंचे कोरोना 'वॉरियर्स', लोगों ने पुष्प वर्षा करके किया स्वागत
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.