ETV Bharat / state

काशीपुर में चोरी के 34 मोबाइल बरामद, हरिद्वार में तीन चोर गिरफ्तार - Three mobile thieves arrested in Haridwar

काशीपुर में एसओजी की टीम ने चोरी के 34 मोबाइल बरामद किए हैं. तो वहीं हरिद्वार में पुलिस ने तीन शातिर मोबाइर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

kashipur
चोरी के मोबाइल बरामद
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 6:35 PM IST

हरिद्वार/काशीपुर: उधम सिंह नगर की एसओजी (special operation group) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसओजी की टीम ने पिछले दिनों चोरी हुए करीब तीन दर्जन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. जिसके बाद सभी मोबाइलों को उनके स्वामियों सौंप दिया गया है. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया है.

बता दें, काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में पिछले काफी समय से पुलिस को मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रहीं थीं. चोरी के मोबाइलों को दुकानदार कम कीमत पर खरीद लेते थे और फिर दूसरे ग्राहकों को बेच देते थे. काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली जसपुर, कुंडा थाना, आईटीआई थाना, बाजपुर और काशीपुर कोतवाली से चोरी के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर विभिन्न कंपनियों के करीब 34 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

काशीपुर में चोरी के 34 मोबाइल बरामद.

पढ़ें- मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए

एसओजी के द्वारा बरामद इन सभी मोबाइल फोन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है. इसके साथ ही एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा दुकानदारों को चेताया है कि अगर किसी से पुराना मोबाइल खरीदें तो उसका बिल जरूर लें. साथ ही उन्होंने पुराने मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से भी कहा कि अगर वह दुकानदार से पुराना मोबाइल कम कीमत पर लेते हैं, तो उसका बिल जरूर लें.

तो वहीं, हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफतार किया है. तीनों पर आरोप है कि दो दिन पहले हिमांशु पाल निवासी रोशनाबाद के घर में घुसकर तीन मोबाइल चोरी किए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गणेश धर्मा कांटा के पास से निखिल कुमार, विकास और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों सिडकुल के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

हरिद्वार/काशीपुर: उधम सिंह नगर की एसओजी (special operation group) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसओजी की टीम ने पिछले दिनों चोरी हुए करीब तीन दर्जन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. जिसके बाद सभी मोबाइलों को उनके स्वामियों सौंप दिया गया है. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया है.

बता दें, काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में पिछले काफी समय से पुलिस को मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रहीं थीं. चोरी के मोबाइलों को दुकानदार कम कीमत पर खरीद लेते थे और फिर दूसरे ग्राहकों को बेच देते थे. काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली जसपुर, कुंडा थाना, आईटीआई थाना, बाजपुर और काशीपुर कोतवाली से चोरी के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर विभिन्न कंपनियों के करीब 34 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

काशीपुर में चोरी के 34 मोबाइल बरामद.

पढ़ें- मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए

एसओजी के द्वारा बरामद इन सभी मोबाइल फोन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है. इसके साथ ही एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा दुकानदारों को चेताया है कि अगर किसी से पुराना मोबाइल खरीदें तो उसका बिल जरूर लें. साथ ही उन्होंने पुराने मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से भी कहा कि अगर वह दुकानदार से पुराना मोबाइल कम कीमत पर लेते हैं, तो उसका बिल जरूर लें.

तो वहीं, हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफतार किया है. तीनों पर आरोप है कि दो दिन पहले हिमांशु पाल निवासी रोशनाबाद के घर में घुसकर तीन मोबाइल चोरी किए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गणेश धर्मा कांटा के पास से निखिल कुमार, विकास और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों सिडकुल के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.