रुड़की: कहते हैं प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती, बस प्रतिभाओं को सामने लाने की जरूरत है. यह बात रुड़की के 9 युवा खिलाड़ियों ने सिद्ध कर दी है. रुड़की के इन युवाओं ने नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. रुड़की पहुंचने पर इन सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता इंडो नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड से कुल 9 बच्चों का चयन हुआ था. जिसमें 6 बच्चे योगा और 3 बच्चे फुटबॉल के शामिल थे. खास बात यह है कि पूरे भारत में से छह बच्चों का ही चयन योगा में हुआ था, जो कि उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र निवासी हैं. साथ ही फुटबाल की टीम में भी चयनित तीन बच्चे रुड़की क्षेत्र से हैं.
कोच मोहित धीमान ने बताया कि नेपाल से हमारी टीम अंतरराष्ट्रीय चैंपिनशिप जीतकर रुड़की पहुंची है. पहले बच्चे आगरा में नेशनल चैंपियनशिप में गए थे, जहां से भारत से अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 26 बच्चों का चयन हुआ था. इन खिलाड़ियों में उत्तराखंड से फुटबाल टीम में छह और योगा की टीम में छह बच्चे गए थे जोकि सभी रुड़की क्षेत्र से हैं. उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 12 जनवरी तक टीम का नेपाल दौरा था. जिसमें दोनों ही टीमें गोल्ड मैडल जीतकर लाई हैं, जोकि बहुत गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चिराग सेन ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, होमटाउन में शुरू हुआ जश्न
मोहित धीमान ने बताया कि क्षेत्र में बहुत सी छिपी हुई प्रतिभाएं हैं. सरकार को ऐसे बच्चों की तरफ ध्यान देना चाहिए, जिससे इनकी मदद हो सके और ये बच्चे भविष्य में भारत का नाम रोशन कर सकें. वहीं सभी खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें: गोवा में राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप, भाग लेने के लिए उत्तराखंड से पैरालंपिक स्पोर्ट्स टीम रवाना