लक्सरः पर्यावरण संरक्षण के लिए हरिद्वार राजमार्ग पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने पौधारोपण किया. यह कार्यक्रम श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान की ओर से आयोजित किया गया था. जिसके तहत हरिद्वार व शुगर मिल मार्ग पर पौधारोपण किया गया.
बता दें लक्सर में श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान की ओर से नगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि नगर में स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने जिम्मेदारी प्रशासन व नगर पालिका के अलावा स्थानीय लोगों की भी है. हर किसी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए.
इस मौके पर फाउंडेशन के आलोक मारोलिया ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसे में धरती को हरा भरा रखने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे. साथ ही धरती को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने होंगे.
वहीं, इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि श्री सीमेंट ट्रस्ट की ओर से जहां पेड़ लगाए जा रहे हैं. हमने सभी दुकानदारों से इनके देखरेख के लिए अपील की है. जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.