ETV Bharat / state

बड़े हादसे को न्योता दे रही हरिद्वार की सड़कें, जगह-जगह धंस रही है सड़क

हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक से घोड़ा अस्पताल वाली सड़क पिछले 15 दिनों में कई बार जगह जगह से धंस चुकी है. लेकिन प्रशासन उसका कोई स्थाई समाधान नहीं खोज पा रहा है. इस कारण सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

invitation to accident
हादसे को न्योता
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:59 PM IST

हरिद्वारः धर्म मंदिर हरिद्वार में इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है. कई प्रमुख गंगा स्थान होने के कारण हरिद्वार श्रद्धालुओं से पटा हुआ है. लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. आलम यह है कि बीते 15 दिनों में शिव मूर्ति चौक से घोड़ा अस्पताल वाली सड़क कई बार जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी है. लेकिन प्रशासन उसका कोई स्थाई समाधान नहीं खोज पा रहा है. इस कारण सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोग इस संबंध में सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ है.

वहीं, मंगलवार दोपहर रोड एक बार फिर धंस गई. रोड के बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया. जिसमें एक गाड़ी फंस गई. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी को बाहर निकाला. बीते सोमवती अमावस्या के महा स्नान के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. उस दिन भी सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था. इस खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद आनन-फानन में संबंधित विभाग द्वारा गड्ढे को भर दिया गया था. अधिकारियों ने उस समय दावा किया था कि इस सड़क के नीचे से सीवर लाइन जा रही है और अब इसकी मरम्मत कर दी गई है. लेकिन अधिकारियों के दावे फिर फेल हुए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 8 साल के बच्चे सहित पिता और दादी की मौत

क्या कहते हैं स्थानीय: अधिवक्ता सार्थक भार्गव का कहना है कि इसकी शिकायत वे 28 मई को सीएम पोर्टल पर भी कर चुके हैं. उसके बाद विभागीय अधिकारी आए और उन्होंने जगह-जगह टूटी सड़क पर दिखाने के लिए मरम्मत कार्य किया. लेकिन आज फिर यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आज दोबारा सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई है.

हरिद्वारः धर्म मंदिर हरिद्वार में इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है. कई प्रमुख गंगा स्थान होने के कारण हरिद्वार श्रद्धालुओं से पटा हुआ है. लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. आलम यह है कि बीते 15 दिनों में शिव मूर्ति चौक से घोड़ा अस्पताल वाली सड़क कई बार जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी है. लेकिन प्रशासन उसका कोई स्थाई समाधान नहीं खोज पा रहा है. इस कारण सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोग इस संबंध में सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ है.

वहीं, मंगलवार दोपहर रोड एक बार फिर धंस गई. रोड के बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा हो गया. जिसमें एक गाड़ी फंस गई. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी को बाहर निकाला. बीते सोमवती अमावस्या के महा स्नान के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. उस दिन भी सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था. इस खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद आनन-फानन में संबंधित विभाग द्वारा गड्ढे को भर दिया गया था. अधिकारियों ने उस समय दावा किया था कि इस सड़क के नीचे से सीवर लाइन जा रही है और अब इसकी मरम्मत कर दी गई है. लेकिन अधिकारियों के दावे फिर फेल हुए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 8 साल के बच्चे सहित पिता और दादी की मौत

क्या कहते हैं स्थानीय: अधिवक्ता सार्थक भार्गव का कहना है कि इसकी शिकायत वे 28 मई को सीएम पोर्टल पर भी कर चुके हैं. उसके बाद विभागीय अधिकारी आए और उन्होंने जगह-जगह टूटी सड़क पर दिखाने के लिए मरम्मत कार्य किया. लेकिन आज फिर यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आज दोबारा सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.