रुड़की: जलभराव की समस्या से जूझ रहे पिरान कलियर नगर पंचायतवासी जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं. अपनी समस्या के समाधान को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने वार्डवासियों का आरोप है कि पिछले लंबे समय से उनके इलाके में जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जनप्रतिनिधि जवाब देते हैं कि कहीं और बस जाओ, ये समस्या ठीक नहीं होने वाली. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं निकलता तो वे आंदोलन करेंगे.
बुधवार को रुड़की की पिरान कलियर नगर पंचायत कार्यालय पहुंची वार्ड नम्बर-4 की महिलाओं ने वार्ड मेम्बर, नगर पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि वार्ड में समस्याओं का अंबार है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुनने को तैयार नहीं है. वार्ड में पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिससे वार्डवासी रोजाना दो-चार होते हैं और चोटिल भी होते हैं. लेकिन कोई भी इस मसले को गम्भीरता से नहीं लेता.
पढ़ेंः उत्तराखंडः इन दो गांवों में 'जलप्रलय' से सबकुछ तबाह, सांसद प्रदीप टम्टा ने उठाई विस्थापन की मांग
उनका कहना है कि वार्ड नंबर चार में 1500 सौ की आबादी है, जो पिछले डेढ़ वर्ष से जल निकासी न होने पर परेशान है. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सब से गुहार लगाकर वे थक चुके हैं. आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है. वार्ड जनप्रतिनिधि से बात करने पर अटपटा जवाब मिलता है. वे कहते है कि अपना घर बेचकर कहीं दसूरी जगह तलाश कर लो. इस समस्या का समाधान होना सम्भव नही हैं. ऐसे में अब मोहल्ले वासियों के सामने आंदोलन के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है.