ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के GM तक पहुंचा अंडरपास में जलभराव का मामला, समस्या दूर न होने पर दी चेतावनी - रेलवे फाटक अंडरपास में जलभराव की समस्या

हरिद्वार में ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने उत्तर रेलवे के जीएम व मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन भेजा है.

waterlogging problem
जलभराव की समस्या
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:06 PM IST

हरिद्वारः ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास में जलभराव का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्तर रेलवे के जीएम व मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन भेजा है. साथ ही ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडरपास में आ रही समस्याओं का दूर करने की मांग की है. वहीं, समस्याओं को दूर नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में संगठन की ओर बताया गया है कि ज्वालापुर रेलवे फाटक को बंद कर अंडर पास बनाया गया है, लेकिन अंडरपास का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया. अधिक ढालदार बनाए गए अंडरपास में सड़क के बीच में डिवाइडर, फुटपाथ, प्रकाश और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है. अंडर पास के ऊपर टीन शेड भी नहीं लगाई गई है. बरसात में पानी भरने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः चिंताजनक! बारिश से भी हो रहा प्रदूषण, शोध में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

उनका कहना है कि पानी भरने के कारण आसपास बसी शारदा नगर, नंदपुरी, आर्य नगर, वसंत विहार, शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर कॉलोनी वासियों एवं आने जाने वाली जनता को बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संगठन की ओर से इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में जल्द से जल्द अंडरपास के निर्माण कार्य पूरा कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.

हरिद्वारः ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडरपास में जलभराव का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्तर रेलवे के जीएम व मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन भेजा है. साथ ही ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडरपास में आ रही समस्याओं का दूर करने की मांग की है. वहीं, समस्याओं को दूर नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में संगठन की ओर बताया गया है कि ज्वालापुर रेलवे फाटक को बंद कर अंडर पास बनाया गया है, लेकिन अंडरपास का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया. अधिक ढालदार बनाए गए अंडरपास में सड़क के बीच में डिवाइडर, फुटपाथ, प्रकाश और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है. अंडर पास के ऊपर टीन शेड भी नहीं लगाई गई है. बरसात में पानी भरने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः चिंताजनक! बारिश से भी हो रहा प्रदूषण, शोध में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

उनका कहना है कि पानी भरने के कारण आसपास बसी शारदा नगर, नंदपुरी, आर्य नगर, वसंत विहार, शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर कॉलोनी वासियों एवं आने जाने वाली जनता को बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संगठन की ओर से इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में जल्द से जल्द अंडरपास के निर्माण कार्य पूरा कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.