रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र (Piran Kaliyar Police Station Area) में मेहवड पुल के पास गंगनहर में एक युवती ने छलांग लगा दी (A girl jumped in Ganganahar). युवती को गंगनहर में डूबता देख राहगीरों ने बमुश्किल बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) भेज दिया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
जानकारी अनुसार, रुड़की कलियर के बीच गंगनहर में डूब रही एक युवती लोगों से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. तभी कुछ राहगीरों ने देखा युवती गंगनगर में डूब रही है. जिसके बाद राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को गंगनहर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: पुलिस की नाक के नीचे प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चस्पा कर गए शातिर, यहां मिली फोन नंबर की लोकेशन
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले गई. जहां युवती की हालत ठीक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती बिजनौर के नहटौर के इब्राहीमपुर की रहने वाली है. जिसका भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवक नेशादी करने से मना कर दिया. जिससे नाराज होकर युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी.
कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एक युवती की गंगनहर में डूबने की सूचना मिली थी. युवती का राहगीरों ने बाहर निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया. उसके पास एक आधार कार्ड बरामद हुआ. जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी जा रही है.