हरिद्वार: मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद जिले में जनता से भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं गढ्ढों से भरी सड़कों से आए दिन होने वाले हादसों से प्रशासन को अवगत कराने के लिए लोगों ने नया तरीका अपनाया है. कुछ लोगों ने पैदल ही हेलमेट लगाकर सकड़ों की मरम्मत न कराने के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि टूटी सड़कें अब हरिद्वार की पहचान बन गई हैं. गढ्ढों से भरी सकड़ों पर हर दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं. इसपर लोगों का कहना है कि प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. साथ ही लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नियमों में बदलाव कर लोगों से भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है, ठीक उसी तरह इन खस्ताहाल सड़कों की भी मरम्मत होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: ये है उत्तराखंड की चलती फिरती कंप्यूटर लैब, एक साथ 22 बच्चे ले सकेंगे ट्रेनिंग
लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार इस समस्या से यहां के स्थानीय विधायक को अवगत कराया गया. उसके बावजूद भी इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय निवासियों ने सड़क की हालत न सुधरने तक प्रशासन को भूख हड़ताल व प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है.