लक्सर: त्योहारी सीजन में एटीएम में पैसे न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एटीएम में आए दिन कुछ न कुछ खराबी होने के कारण पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है. बैंक प्रबंधन से इसकी शिकायतें पूर्व में कई बार की जा चुकी हैं. त्योहार पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं लेकिन एटीएम में पैसे न होने से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.
ग्राहकों का कहना है कि लक्सर के सभी एटीएम में घूमने के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. इस बाबत बैंक मैनेजर से बात की गई तो उनका कहना था कि पैसों की ज्यादा आवश्यकता होने के कारण एटीएम खाली हो गए हैं दोबारा जल्द पैसा डाला जाएगा.
पढ़ें-बेटी श्रेयसी संग बदरी-केदार के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशंक, मांगी ये दुआ
लक्सर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. लोग जिस भी एटीएम पर जा रहे हैं, वह खाली हो चुके होते हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारी सीजन होने से लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है.