लक्सरः हरिद्वार के लक्सर तहसील में बीते एक हफ्ते से ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा ठप है. इससे लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में लोग तहसील के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं. प्रमाणपत्र बनवाने आए लोगों का कहना है कि उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. जिससे वो काफी परेशान हैं.
दरअसल, लक्सर तहसील में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा बीते एक हफ्ते से बंद पड़ी है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. स्थायी प्रमाणपत्र हो जाति प्रमाण पत्र हो या कोई भी अन्य प्रमाण पत्र कुछ भी नहीं बन पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गायब हुए अधिकारी, नेता और समाजसेवी, सड़कों पर फिर लौटीं 'प्रहरी'
लोगों का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में बैठे आला अफसर मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. छात्रों को भी प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने बताया कि वो ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा केंद्र पर पहुंचते हैं तो उन्हें कनेक्टिविटी न होने का हवाला दिया जाता है. ऐसे में उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.
उनका कहना है कि बीते महीने की 16 तारीख से आज तक लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में उनके सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. उधर, मामले में उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि कनेक्टिविटी कई बार खराब हो जाती है. जिसके कारण प्रमाण पत्र बनने में देरी हो रही है. समस्या का हल जल्द ही निकाला जाएगा.