ETV Bharat / state

भेदभाव का आरोप लगा सड़क पर रखा अनाज, मदन कौशिक बंटवा रहे थे राशन - Haridwar news

हरिद्वार के ब्रह्मपुरी में देर रात स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा बंटवाए जा रहे राशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने कम राशन वितरण को लेकर काफी हंगामा किया.

राशन वितरण को लेकर हंगामा
राशन वितरण को लेकर हंगामा
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 3:24 PM IST

हरिद्वार: देश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने में लगी हैं. हरिद्वार में भी राशन बंट रहा है. लेकिन देर रात यहां हंगामा हो गया. ब्रह्मपुरी में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा बंटवाए जा रहे राशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया.

राशन वितरण को लेकर हंगामा.

स्थानीय लोगों ने मंत्री द्वारा दिए गए राशन को सड़क पर ही रख दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि हमें कम मात्रा में राशन बांटा जा रहा है. जबकि, पास के वार्ड में ज्यादा राशन बांटा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन में आटा, चावल, चीनी और दाल के अलावा कुछ नहीं था. लोगों का कहना था कि हम मजदूर खाना बनाने का और सामान कहां से लाएंगे. लॉकडाउन की वजह से हम बेरोजगार हैं. राशन बांटने में हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. जबकि, पास के ही वार्ड में ज्यादा मात्रा में राशन बांटा गया. हमें कम राशन दिया गया, जिसकी वजह से हमने राशन वापस कर दिया.

पढ़ें- देहरादूनः चलते-फिरते ओपीडी वाहन में होगा मरीजों का चेकअप

वहीं बीजेपी कार्यकर्ता पूनम ने बताया कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बांटा जाने वाला राशन हमारे पास आया था. क्षेत्र में राशन की 1,600 पर्चियां बांटी गई हैं. यहां पर कुछ लोगों ने कम राशन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और 45 लोगों ने राशन वापस किया है.

हरिद्वार: देश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और सामाजिक संस्थाएं गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने में लगी हैं. हरिद्वार में भी राशन बंट रहा है. लेकिन देर रात यहां हंगामा हो गया. ब्रह्मपुरी में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा बंटवाए जा रहे राशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया.

राशन वितरण को लेकर हंगामा.

स्थानीय लोगों ने मंत्री द्वारा दिए गए राशन को सड़क पर ही रख दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि हमें कम मात्रा में राशन बांटा जा रहा है. जबकि, पास के वार्ड में ज्यादा राशन बांटा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन में आटा, चावल, चीनी और दाल के अलावा कुछ नहीं था. लोगों का कहना था कि हम मजदूर खाना बनाने का और सामान कहां से लाएंगे. लॉकडाउन की वजह से हम बेरोजगार हैं. राशन बांटने में हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. जबकि, पास के ही वार्ड में ज्यादा मात्रा में राशन बांटा गया. हमें कम राशन दिया गया, जिसकी वजह से हमने राशन वापस कर दिया.

पढ़ें- देहरादूनः चलते-फिरते ओपीडी वाहन में होगा मरीजों का चेकअप

वहीं बीजेपी कार्यकर्ता पूनम ने बताया कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बांटा जाने वाला राशन हमारे पास आया था. क्षेत्र में राशन की 1,600 पर्चियां बांटी गई हैं. यहां पर कुछ लोगों ने कम राशन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और 45 लोगों ने राशन वापस किया है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.