रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दो रिटायर फौजियों ने कुछ लोगों पर हमला करने और डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कॉलोनी वासियों ने कोतवाली पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दरोगा का घेराव कर जमकर हंगामा भी किया. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चार हमलावरों को हिरासत में लिया फिर उन्हें छोड़ दिया है.
दरअसल, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती स्थित गंगा एंक्लेव निवासी दारा सिंह और उनके साथी धनबर सिंह रौथाण मंगलवार को अपनी कार में सवार होकर नंदा कॉलोनी जा रहे थे. दोनों ही सेवानिवृत फौजी हैं. नगला इमरती गांव के पास स्थित फ्लाईओवर के पास कार खड़ी कर दोनों ही नंदा कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकाें ने कार में टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर दोनों पर हमला (Goons Attack on retired soldier) कर दिया. साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की.
आरोप है कि डीजल डालकर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन आसपास के लोगों के आने पर आरोपी वहां से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई थी. वहीं, बुधवार को काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में लिए गए चार हमलावरों को छोड़ दिया है. इस बात से लोग काफी आक्रोशित थे. लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. मामला बढ़ता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी (Soldiers Attack Case in Roorkee) का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.