ETV Bharat / state

हरिद्वार: सड़कों पर बह रहे बदबूदार पानी से जनता परेशान, PWD पर लापरवाही का आरोप - बदबूदार पानी से जनता परेशान

हरिद्वार की सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. साथ ही जलभराव से जनता काफी परेशान है. दरअसल, यहां पीडब्ल्यूडी नाले का निर्माण कर रही है, लेकिन पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

dirty water on haridwar roads
हरिद्वार की सड़कों पर गंदा पानी
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:27 PM IST

हरिद्वारः आमतौर पर मॉनसून सीजन में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन हरिद्वार में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से लोग जलभराव की समस्या से हलकान हैं. जी हां, मोहल्ला कड़च्छ में पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाले का निर्माण तो किया, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की.

ऐसे में विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जहां नाले का बहाव रूकने से जलभराव हो गया है. इतना ही नहीं गंदा पानी सड़क से निकलकर घरों और दुकानों तक पहुंच रहा है. जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

सड़कों पर बह रहे बदबूदार पानी से जनता परेशान.

दरअसल, हरिद्वार के मोहल्ला कडच्छ में नए सिरे से नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बकरा मार्केट में नाले निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण के दौरान गंदे नाले को रोकने का उपाय ठीक तरीके से नहीं किया गया है.

नाले का पानी लोगों की दुकानों, घरों के सामने बह रहा है. गंदे पानी की बदबू से लोगों का बुरा हाल है. हफ्ते भर से नाले का गंदा पानी सड़कों पर तालाब का रूप ले चुका है. कैतवाड़ा, कड़च्छ, बकरा मार्केट, शरीफ नगर, शास्त्री नगर आदि क्षेत्रों के लोगों मजबूरन गंदे पानी के बीच रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर वासियों को मुफ्त मिलेगा 20 हजार लीटर पानी, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाला निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. बड़ी मात्रा में गंदा पानी, कूड़ा करकट नाले में बहता है. नाले का निर्माण कर रहे कर्मचारी व अधिकारी नाले को बंद कर दिया है. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर हफ्ते भर से सड़कों पर बह रहा है.

गंदगी के चलते दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं. कुछ व्यापारियों ने तो दुकानें भी बंद कर दी हैं. स्थानीय पार्षद व अन्य नेताओं से समस्या की समधान की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. उनका साफ कहना है कि यदि जल्द नाले के गंदे पानी से राहत नहीं मिलती है तो निर्माण कार्य को ही बंद करा दिया जाएगा.

हरिद्वारः आमतौर पर मॉनसून सीजन में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन हरिद्वार में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से लोग जलभराव की समस्या से हलकान हैं. जी हां, मोहल्ला कड़च्छ में पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाले का निर्माण तो किया, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की.

ऐसे में विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जहां नाले का बहाव रूकने से जलभराव हो गया है. इतना ही नहीं गंदा पानी सड़क से निकलकर घरों और दुकानों तक पहुंच रहा है. जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

सड़कों पर बह रहे बदबूदार पानी से जनता परेशान.

दरअसल, हरिद्वार के मोहल्ला कडच्छ में नए सिरे से नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बकरा मार्केट में नाले निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण के दौरान गंदे नाले को रोकने का उपाय ठीक तरीके से नहीं किया गया है.

नाले का पानी लोगों की दुकानों, घरों के सामने बह रहा है. गंदे पानी की बदबू से लोगों का बुरा हाल है. हफ्ते भर से नाले का गंदा पानी सड़कों पर तालाब का रूप ले चुका है. कैतवाड़ा, कड़च्छ, बकरा मार्केट, शरीफ नगर, शास्त्री नगर आदि क्षेत्रों के लोगों मजबूरन गंदे पानी के बीच रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर वासियों को मुफ्त मिलेगा 20 हजार लीटर पानी, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाला निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. बड़ी मात्रा में गंदा पानी, कूड़ा करकट नाले में बहता है. नाले का निर्माण कर रहे कर्मचारी व अधिकारी नाले को बंद कर दिया है. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर हफ्ते भर से सड़कों पर बह रहा है.

गंदगी के चलते दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं. कुछ व्यापारियों ने तो दुकानें भी बंद कर दी हैं. स्थानीय पार्षद व अन्य नेताओं से समस्या की समधान की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. उनका साफ कहना है कि यदि जल्द नाले के गंदे पानी से राहत नहीं मिलती है तो निर्माण कार्य को ही बंद करा दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.