हरिद्वारः उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) बसों के एमएसटी पास न बनने से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस अड्डे पर बने एमएसटी काउंटर भी बंद पड़े हैं. जबकि, अधिकारी इंटरनेट में तकनीकी खराबी होने का हवाला देकर एमएसटी न बनने की बात कह रहे हैं.
अनलॉक के बाद मई माह से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन दैनिक यात्रियों के एमएसटी नहीं बन पा रहे हैं. इक्का-दुक्का नहीं हरिद्वार शहर के बस अड्डे पर भी एमएसटी काउंटर बंद है. इससे रोजाना बस से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों में कॉलेज के छात्र-छात्राएं और ड्यूटी पर आने-जाने वाले लोगों को एमएसटी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है.
पढ़ेंः बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके
लक्सर के रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि वह रोडवेज बस से रोजाना हरिद्वार आते हैं. लेकिन मई से बसों का संचालन शुरू होने के बाद से एमएसटी नहीं बन पा रही है. जिस वजह से उसकी जेब पर बोझ बढ़ रहा है. वहीं, शहर के एक और शख्स फुरकान अली का कहना है कि ट्रेनें भी बंद पड़ी हुई है. ऐसे में बसों से ही आना-जाना पड़ता है. पहले एमएसटी से किराये में कुछ राहत मिल जाती थी. लेकिन अब वो भी नहीं मिल पा रही है.
इस मामले में उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही एमएसटी नहीं बन पा रही है. कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण एमएसटी नहीं बन रही है. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर बात की जाएगी.