हरिद्वार: परी अखाड़ा की अध्यक्ष त्रिकाल भवंता ने बुधवार को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए आईडी कुंभ से सुरक्षा की मांग की है. आईजी कुंभ ने सत्यता का परीक्षण कर कार्रवाही की बात कही है.
परी अखाड़ा की अध्यक्ष त्रिकाल भवंता बुधवार को हरिद्वार पहुंची, जहां उन्होंने कुम्भ मेला नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से अपनी जान माल का खतरा बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गिरि उन्हें बार-बार अपमानित करते हैं. इसलिए उन्हें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से व्यक्तिगत तौर पर खतरा है.
पढ़ें- किन्नर अखाड़े का विवादों से रहा है चोली दामन का साथ, शाही स्नान पर कई बार खोला मोर्चा
साथ ही उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें अपमानित करने के मामले में 10 लोगों को तलब किया है. जिनमें नरेंद्र गिरि भी शामिल हैं. इसीलिए उन्होंने आज कुंभ मेला आईजी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है. परी अखाड़ा अध्यक्ष त्रिकाल का कहना है कि उन्होंने महिलाओं के लिए अलग से परी अखाड़ा बनाया गया है. जिसमें वे अन्य साधु-संतों से अलग स्नान की बात भी करती हैं. जिससे नाराज होकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बार-बार उनका अपमान करते रहते हैंय उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व डीजीपी से भी अपनी सुरक्षा को लेकर मांग करती हैं. इस बारे में कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि परी अखाड़ा की तरफ से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है. जिसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही कार्रवाई संभव है.