ETV Bharat / state

हरिद्वार: पंचायती अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित, हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा - Mahant Swami Maheshwar Das

हरिद्वार महाकुंभ में आज बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों की धर्मध्वजा स्थापित हुई. इस दौरान धर्मध्वजा स्थापित कर रहे साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.

Haridwar Mahakumbh 2021
Haridwar Mahakumbh 2021
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 8:44 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले के आगाज होते ही कुंभ के रंग दिखने शुरू हो गए है. आज जहां एक तरफ बैरागी संतों की तीन आणियों अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की गई, तो वही श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की धर्मध्वजा भी अखाड़े की छावनी में फहराई गई. धर्मध्वजा के कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, आईजी कुंभ, मेलाधिकारी कुंभ के साथ-साथ कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

पंचायती अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित.

कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर के समीप बनी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में अखाड़े की धर्मध्वजा पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित की गई. इस दौरान लगभग 4 घंटे चली पूजा के बाद धर्मध्वजा स्थापना की गई. वहीं, इस दौरान धर्मध्वजा स्थापित कर रहे साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.

पढ़ें- महाकुंभ: बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों ने फहरायी धर्मध्वजा

इस मौके पर महंत महेश्वर दास ने कहा कि आज से बड़ा उदासीन अखाड़े में धर्मध्वजा स्थापना हो गई है. धर्मध्वजा स्थापित होने से तात्पर्य है कि आज से कुंभ मेले की व्यवस्थाएं विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई हैं. आगामी 4 तारीख को अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी, जो दूधाधारी चौक, शिवमूर्ति चौक, डामकोठी शंकराचार्य चौक और कनखल चौक होते हुए अखाड़े पहुंचेगी. 4 तारीख से अखाड़े में पंच परमेश्वर विराजमान हो जाएंगे.

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेले के दौरान सभी अखाड़ों के विभिन्न महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान और क्रियाकलाप होते हैं. कुंभ में धर्मध्वजा स्थापना से कुंभ मेले की शुरूआत होती है. इसके बाद अखाड़ों द्वारा भव्य पेशवाई निकाली जाती है. शाही स्नानों पर अखाड़े के साधु संत शाही स्नान करते हैं. धर्मध्वजा कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन भी शामिल रहता है.

हरिद्वार: कुंभ मेले के आगाज होते ही कुंभ के रंग दिखने शुरू हो गए है. आज जहां एक तरफ बैरागी संतों की तीन आणियों अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की गई, तो वही श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की धर्मध्वजा भी अखाड़े की छावनी में फहराई गई. धर्मध्वजा के कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, आईजी कुंभ, मेलाधिकारी कुंभ के साथ-साथ कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

पंचायती अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित.

कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर के समीप बनी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी में अखाड़े की धर्मध्वजा पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित की गई. इस दौरान लगभग 4 घंटे चली पूजा के बाद धर्मध्वजा स्थापना की गई. वहीं, इस दौरान धर्मध्वजा स्थापित कर रहे साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.

पढ़ें- महाकुंभ: बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों ने फहरायी धर्मध्वजा

इस मौके पर महंत महेश्वर दास ने कहा कि आज से बड़ा उदासीन अखाड़े में धर्मध्वजा स्थापना हो गई है. धर्मध्वजा स्थापित होने से तात्पर्य है कि आज से कुंभ मेले की व्यवस्थाएं विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई हैं. आगामी 4 तारीख को अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी, जो दूधाधारी चौक, शिवमूर्ति चौक, डामकोठी शंकराचार्य चौक और कनखल चौक होते हुए अखाड़े पहुंचेगी. 4 तारीख से अखाड़े में पंच परमेश्वर विराजमान हो जाएंगे.

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेले के दौरान सभी अखाड़ों के विभिन्न महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान और क्रियाकलाप होते हैं. कुंभ में धर्मध्वजा स्थापना से कुंभ मेले की शुरूआत होती है. इसके बाद अखाड़ों द्वारा भव्य पेशवाई निकाली जाती है. शाही स्नानों पर अखाड़े के साधु संत शाही स्नान करते हैं. धर्मध्वजा कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन भी शामिल रहता है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.