हरिद्वारः हर साल की तरह ही इस बार भी पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा. जिसमें दौ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने शदाणी दरबार में मत्था टेका. साथ ही मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन किए. वहीं, उन्होंने सीएए का समर्थन किया और बेहतर कानून बताया. उन्होंने कहा कि अब वे भी यहां की नागरिकता पा सकते हैं.
बता दें कि, हर साल पाकिस्तान से सैकड़ों हिंदू जत्थे पूरे भारत में धार्मिक यात्राएं करते हैं. जिसमें जत्था हरिद्वार पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन करते हैं. इसी क्रम में हरिद्वार पहुंचे पाकिस्तानी हिंदुओं का कहना है कि मोदी सरकार ने सीएए कानून बनाकर अच्छा किया है, क्योंकि देश के बंटवारे के दौरान कई परिवार भारत में रह गए थे. जबकि, कई लोग पाकिस्तान में. ऐसे में अब इस कानून के बाद पाकिस्तान में रह रहे हिंदू यहां आकर रह सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत बोले- राजनीतिक अस्थिरता की जननी है बीजेपी
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के साथ लूट की घटनाएं की जाती हैं और उनकी बेटियों का अपहरण किया जाता है. सिंध प्रांत में बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि पहले पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता लेने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब नागरिकता में सहूलियत मिल गई है.
वहीं, शदाणी दरबार के नौवें गुरू स्वामी युधिष्ठिर लाल का कहना है कि इस कानून के माध्यम से हिंदू लोग अपने घर वापसी कर सकेंगे. सीएए पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के साथ बर्बरता का व्यवहार किया जाता है. जिसे देखते हुए पाकिस्तान के कई हिंदू परिवार अब भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं.