रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव की पुलिया पर हाइ-वे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के वक्त बाइक सवार के साथ उसकी गर्भवती पत्नी भी. जिसकी इस घटना में दर्दनाकर मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार और उसके 3 साल की बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार मंगलौर क्षेत्र के हरजोली जट्ट गांव के रहने वाले हैं. गुरुवार देर शाम को बाइक सवार परिवार के साथ मंगलौर क्षेत्र के मुंडयाकि गांव में अपनी बहन के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आया था. सुबह वापस घर लौटते समय हादसा हुआ. जिसमें उसकी गर्भवती पत्नी की मौत हो गई.
पढ़ें- ग्रेनेड से जख्मी होने के बाद भी लड़ता रहा देवभूमि का ये लाल, नरीमन हाउस में बचाई कई जिंदगियां
जबकि, इस घटना में वो और उसकी तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है.