ETV Bharat / state

रुड़की में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, एक शख्स की मौत - रुड़की में दो ट्रकों की टक्कर

रुड़की में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों की जोरदार भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक यूपी के एटा का रहने वाला है, जो ट्रक का चालक था.

Heavy collision between two trucks
दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:14 PM IST

रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार देर शाम का है. अमानतगढ चौकी के पास सीमेंट से भरा ट्रक खराब होने के कारण दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा हुआ था. तभी सहारनपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर और ट्रक बुरी तरह पिचक गए थे. कंटेनर में मौजूद चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को हाईवे से साइड किया, जिसके बाद रास्ता खोला गया.
ये भी पढ़ेंः महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट, पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कंटेनर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बुग्गावाला थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र पुत्र चन्द्रपाल (60) निवासी ग्राम रमाई टोडर साह थाना मिरहेची एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शव को रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार देर शाम का है. अमानतगढ चौकी के पास सीमेंट से भरा ट्रक खराब होने के कारण दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा हुआ था. तभी सहारनपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर और ट्रक बुरी तरह पिचक गए थे. कंटेनर में मौजूद चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को हाईवे से साइड किया, जिसके बाद रास्ता खोला गया.
ये भी पढ़ेंः महिला ग्राम प्रधान के साथ मारपीट, पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कंटेनर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बुग्गावाला थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र पुत्र चन्द्रपाल (60) निवासी ग्राम रमाई टोडर साह थाना मिरहेची एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शव को रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.