ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी और पांच साल का मासूम घायल - पांच साल का मासूम घायल

रुड़की में एक बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और पांच साल का मासूम घायल हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:29 AM IST

रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र में देर रात एक बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक 5 वर्षीय मासूम घायल हो गया. हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने 108 की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने नईम नाम के एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक नईम (45 वर्ष) पुत्र महबूब निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी व 5 वर्षीय बेटे के साथ हरिद्वार के जवालापुर में अपनी रिश्तेदारी में गए थे. जहां से देर शाम को वो वापस अपने घर सहारनपुर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही बाइक सवार दंपति कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली से जा टकराई.
पढ़ें- उत्तराखंड: कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने

वहीं टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने नईम को मृत घोषित कर दिया. वहीं जानकारी पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने मृतक नईम की पत्नी और बेटे को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र में देर रात एक बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और एक 5 वर्षीय मासूम घायल हो गया. हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने 108 की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने नईम नाम के एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक नईम (45 वर्ष) पुत्र महबूब निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी व 5 वर्षीय बेटे के साथ हरिद्वार के जवालापुर में अपनी रिश्तेदारी में गए थे. जहां से देर शाम को वो वापस अपने घर सहारनपुर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही बाइक सवार दंपति कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली से जा टकराई.
पढ़ें- उत्तराखंड: कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने

वहीं टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने नईम को मृत घोषित कर दिया. वहीं जानकारी पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे, परिजनों ने मृतक नईम की पत्नी और बेटे को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.