रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से बुधवार को चोरी हुआ 1 लाख का कुत्ता बरामद हो गया है. कुत्ते के मालिक ने ही चोर को पकड़ते हुए कुत्ते को सकुशल बरामद कर लिया है. कुत्ता चोरी की घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
दरअसल रुड़की के रामनगर में मंदिर वाली गली में बुधवार को पिटबुल नस्ल का कुत्ता बाइक सवार युवक द्वारा चोरी कर लिया गया था. चोरी की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, जिसके बाद कुत्ते का मालिक कुत्ते को ढूंढने का प्रयास कर रहा था. वहीं करीब 32 घंटे के बाद कुत्ते के मालिक ने कुत्ता चोर को पकड़ते हुए कुत्ता बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि चोर पॉलिटेक्निक छात्र है.
ये भी पढ़ेंः जेवर-पैसे नहीं यहां घर से चोरी हो गया डॉगी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे
बता दें रुड़की के रामनगर निवासी मोहित पांदी करीब एक साल पहले पंजाब से पिटबुल नस्ल का एक कुत्ता करीब 1 लाख रुपये में लाए थे, जिसकी वर्तमान में करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत है. जानकारी के मुताबिक पहले तो चोर चोरी की घटना से इनकार करने लगा. लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो उसने कुत्ता चोरी करने की घटना कबूल की. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.