हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां लोधी मंडी इलाके में दो नाबालिग बहनों ने अपने मासूम भाई को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उन्हें उसका ध्यान रखना पड़ता था. मासूम तीन दिन से लापता था, जिसका खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया.
मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने बताया कि ज्वालापुर थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उनके डेढ़ साल के बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है. बच्चे की तलाश में एक टीम गठित की गई. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू किए तो उन्हें कुछ जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए बच्चे की दोनों बहनों को हिरासत में लिया. हिरासत में दोनों ने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की है.
पढ़ें- कोटद्वार में अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, पूरा इलाका होगा CCTV से लैस
एसएसपी ने बताया कि जिन्होंने बच्चे की हत्या की है उसमें से एक सगी और दूसरी चचेरी बहन है. दोनों स्कूल नहीं जाती थीं. दोनों पर बच्चे के देखभाल की जिम्मेदारी थी. जिससे दोनों परेशान थीं. इसलिए दोनों ने बच्चे को मारने के प्लान बनाया.
पढ़ें- महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर
पुलिस पूछताछ में आरोपी नाबालिग बहन ने बताया कि पहले उसने मासूम को दूध में नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश किया और फिर सफेर रंग के बैग में डालकर गंगनहर में फेंक दिया. ऐसा करने का आइडिया उन्हें हाल ही में कनखल थाना क्षेत्र में हुई उस घटना से आया जिसमें एक मां ने अपने दुधमुंहे बच्चे को गंग नहर में फेंक दिया था.
एसएसपी ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनें पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस की एक टीम गंग नहर में बच्चे की तलाश में जुट गई है. बच्चे के पिता की पेंचर की दुकान है.