ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

3 दिसंबर 2021 की रात को आरोपित तमंचा, व धारदार हथियार, लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसके पति के साथ मारपीट की. साथ ही उसके साथ भी बदसलूकी की. ऐसे में पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी.

police filed a case against 9 people at laksar
पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 12:39 PM IST

लक्सर: पति की मौत के बाद महिला ने अपनी पसंद के युवक के साथ शादी की थी लेकिन परिजनों को यह बात रास नहीं आई और वो दोनों की जान के दुश्मन बन गए. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है.

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने पहले महिला और उसके पति को गांव से निकाल दिया और इसके बाद उनके घर में घुसकर तमंचे के बल पर धमकाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी चौकी के एक गांव की महिला की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि उसकी शादी दिसंबर 2017 में हरिद्वार जनपद के खंजरपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद उसके एक बेटी हुई लेकिन इसके कुछ समय के बाद ही उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद वह अपने मायके वापस आकर रहने लगी.

वहीं, इसी दौरान जून 2021 में उसने गांव के ही एक युवक के साथ अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली. महिला के अनुसार, उसके परिजन दूसरी शादी से नाखुश थे. उन्होंने इज्जत और समाज का हवाला देते हुए उन्हें गांव से निकाल दिया. साथ ही गांव में दिखाई देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

पढ़ें- Weather Update: कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी

इसके बाद वह दोनों पास के ही दूसरे गांव में किराए का कमरा लेकर रहने लगे लेकिन आरोप है कि 3 दिसंबर 2021 की रात को आरोपित तमंचा, व धारदार हथियार, लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसके पति के साथ मारपीट की. साथ ही उसके साथ भी बदसलूकी की. ऐसे में पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी.

वहीं, इस बाबत कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नौ आरोपियों शिवकुमार, रामभरोसे, ऋषि, ऋतिक, इसम, रकमा, अजय, नितिन, हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद इस मामले की जांच भी की जा रही है.

लक्सर: पति की मौत के बाद महिला ने अपनी पसंद के युवक के साथ शादी की थी लेकिन परिजनों को यह बात रास नहीं आई और वो दोनों की जान के दुश्मन बन गए. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है.

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने पहले महिला और उसके पति को गांव से निकाल दिया और इसके बाद उनके घर में घुसकर तमंचे के बल पर धमकाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी चौकी के एक गांव की महिला की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि उसकी शादी दिसंबर 2017 में हरिद्वार जनपद के खंजरपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद उसके एक बेटी हुई लेकिन इसके कुछ समय के बाद ही उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद वह अपने मायके वापस आकर रहने लगी.

वहीं, इसी दौरान जून 2021 में उसने गांव के ही एक युवक के साथ अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली. महिला के अनुसार, उसके परिजन दूसरी शादी से नाखुश थे. उन्होंने इज्जत और समाज का हवाला देते हुए उन्हें गांव से निकाल दिया. साथ ही गांव में दिखाई देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

पढ़ें- Weather Update: कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी

इसके बाद वह दोनों पास के ही दूसरे गांव में किराए का कमरा लेकर रहने लगे लेकिन आरोप है कि 3 दिसंबर 2021 की रात को आरोपित तमंचा, व धारदार हथियार, लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसके पति के साथ मारपीट की. साथ ही उसके साथ भी बदसलूकी की. ऐसे में पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने पर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी.

वहीं, इस बाबत कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नौ आरोपियों शिवकुमार, रामभरोसे, ऋषि, ऋतिक, इसम, रकमा, अजय, नितिन, हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद इस मामले की जांच भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.