लक्सर: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जिस पर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ लक्सर पुलिस चौकी में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
गौर हो कि, लक्सर में मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में नगर व आसपास के क्षेत्र के मेडिकल स्टोर के संचालक व डॉक्टर जुड़े हुए हैं, इस ग्रुप के माध्यम से सभी लोग स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित ही बातचीत करते हैं.
आरोप है कि इस ग्रुप में एक मेडिकल संचालक ने हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने वाली पोस्ट डाल दी. जिस का मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह पुंडीर ने संज्ञान लेते हुए आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ लक्सर मेन बाजार चौकी में तहरीर दी है.
पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक
प्रेम सिंह पुंडीर ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह की पोस्ट डाली थी, लेकिन उसको समझा दिया था. वहीं अब फिर दोबारा हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने वाली पोस्ट इस मेडिकल ग्रुप में डाल दी है. जिससे हिंदुओं की भावना को आघात पहुंचा है.
वहीं, इस बावत लक्सर मेन बाजार चौकी इंचार्ज ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट के लिए एक तहरीर दी गई है. जिसमें जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.