ETV Bharat / state

स्कूल खुलने के एक महीने में ही घटी छात्रों की संख्या, कोरोना का डर हावी - Corona fear in students haridwar

कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल बंद थे. ऐसे में बच्चों में कोरोना का डर अभी भी बना हुआ है. हरिद्वार में 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूलों को खुले अब एक महीना हो गया है लेकिन, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है.

बच्चों में कोरोना का डर
बच्चों में कोरोना का डर
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 3:02 PM IST

हरिद्वार: 10वीं और 12वीं क्लास के लिए खोले गए स्कूलों को अब एक महीना होने को है लेकिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसके चलते छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक सतर्कता बरत रहे हैं. लिहाजा स्कूलों में काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 50 फीसदी से भी कम दर्ज की जा रही है.

स्कूल खुलने के एक महीने में ही घटी छात्रों की संख्या.

हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज और मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों का भी यही हाल है. यहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. स्कूल खुलने के एक महीने के भीतर विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि 2 नवंबर को स्कूल खोले जाने के बाद पर्याप्त संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे थे. उसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने के बाद छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है.

ये भी पढ़ें: महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उनके मन में डर भी बना हुआ है. सभी छात्र-छात्राओं से कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्कूल आने को कहा जा रहा है. लेकिन पेरेंट्स कहीं न कहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने में आनाकानी कर रहे हैं.

हरिद्वार: 10वीं और 12वीं क्लास के लिए खोले गए स्कूलों को अब एक महीना होने को है लेकिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसके चलते छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक सतर्कता बरत रहे हैं. लिहाजा स्कूलों में काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. ज्यादातर स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 50 फीसदी से भी कम दर्ज की जा रही है.

स्कूल खुलने के एक महीने में ही घटी छात्रों की संख्या.

हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज और मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों का भी यही हाल है. यहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. स्कूल खुलने के एक महीने के भीतर विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि 2 नवंबर को स्कूल खोले जाने के बाद पर्याप्त संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे थे. उसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने के बाद छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है.

ये भी पढ़ें: महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उनके मन में डर भी बना हुआ है. सभी छात्र-छात्राओं से कोविड के नियमों का पालन करते हुए स्कूल आने को कहा जा रहा है. लेकिन पेरेंट्स कहीं न कहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने में आनाकानी कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.