हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. बहादराबाद क्षेत्र के गणपति एन्क्लेव कॉलोनी में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के घर में 12 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने गणपति एन्क्लेव कॉलोनी के 2 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
पॉजिटिव मरीज सहारनपुर से हरिद्वार लौटा था और सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता है. हरिद्वार सीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है और उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.