हरिद्वार: उत्तराखंड में पिछड़े वर्ग को संपूर्ण रूप से 27 फीसदी आरक्षण ना दिए जाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसके चलते राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को तीर्थनगरी का दौरा किया. जहां उन्होंने जिलाधिकारी दिपेंद्र कुमार चौधरी, मेला अधिकारी दीपक सिंह रावत समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बी पी मंडल आयोग की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्ग को दिया गया था. लेकिन उत्तराखंड में रिक्वायरमेंट और एजुकेशन में मात्र 14 फीसदी आरक्षण ओबीसी वर्ग का है. जिसे लेकर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई.
ये भी पढ़े: कलयुगी बेटे ने बेरहमी से की मां की हत्या, फिर दरांती से सिर को किया धड़ से अलग
जिसमें उनसे सभी विभागों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही ओबीसी वर्ग के बच्चों को 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार छात्रवृत्ति दिए जाने को निर्देश दिए गए हैं.