ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने CM से की मांग, कुंभ कार्यों में तेजी लाने की कही बात - aakhara parisad president Narendra Giri latest news

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में थोड़ा समय है, मगर वैष्णव संप्रदाय के तीनों बैरागी अखाड़ों को टेंट के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर तीनों अखाड़ों को भूमि आवंटित करने के साथ ही कुंभ कार्यों में तेजी लाने की मांग भी की.

Narendra Giri demands CM from Kumbh for accelerating works
कुंभ कार्यों में तेजी को लेकर नरेंद्र गिरी ने CM से की मांग
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:27 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार से कुंभ कार्य में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मेला अधिकारी को निर्देश देने की बात कही है. साथ ही कुंभ मेले में महामंडलेश्वर नगर और बैरागी अखाड़ों के लिए टेंट की व्यवस्था को लेकर जल्द टेंडर करने की बात भी उन्होंने कही. नरेंद्र गिरी ने हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कुंभ मेले में भारत सरकार की कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने CM से की मांग

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुंभ मेले में थोड़ा समय ही शेष रह गया है, ऐसे में मेला प्रशासन को कुंभ कार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनकी मेला अधिकारी दीपक रावत से फोन पर बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कुंभ कार्यों के विषय में जानकारी मांगी. दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेले में लगने वाली छावनी और महामंडलेश्वर नगर के लिए जमीनों के समतलीकरण का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिजली पानी की व्यवस्था भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में थोड़ा समय है, मगर वैष्णव संप्रदाय के तीनों बैरागी अखाड़ों को टेंट के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर तीनों अखाड़ों को भूमि आवंटित करने के साथ ही कुंभ कार्यों में तेजी लाने की मांग भी की. साथ ही मुख्यमत्री से अखाड़ों के लगने वाले टेंटों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए मेला प्रशासन को निर्देश देने कि मांग भी की.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य देखते हुए बैठक को टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर से अखाड़ा परिषद उनके साथ बैठक करेगा. नरेंद्र गिरी महाराज ने देश विदेश के श्रद्धालुओं से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में सभी श्रद्धालु भारत सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करें.

हरिद्वार: महाकुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार से कुंभ कार्य में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मेला अधिकारी को निर्देश देने की बात कही है. साथ ही कुंभ मेले में महामंडलेश्वर नगर और बैरागी अखाड़ों के लिए टेंट की व्यवस्था को लेकर जल्द टेंडर करने की बात भी उन्होंने कही. नरेंद्र गिरी ने हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कुंभ मेले में भारत सरकार की कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने CM से की मांग

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कुंभ मेले में थोड़ा समय ही शेष रह गया है, ऐसे में मेला प्रशासन को कुंभ कार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनकी मेला अधिकारी दीपक रावत से फोन पर बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने कुंभ कार्यों के विषय में जानकारी मांगी. दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेले में लगने वाली छावनी और महामंडलेश्वर नगर के लिए जमीनों के समतलीकरण का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिजली पानी की व्यवस्था भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में थोड़ा समय है, मगर वैष्णव संप्रदाय के तीनों बैरागी अखाड़ों को टेंट के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर तीनों अखाड़ों को भूमि आवंटित करने के साथ ही कुंभ कार्यों में तेजी लाने की मांग भी की. साथ ही मुख्यमत्री से अखाड़ों के लगने वाले टेंटों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए मेला प्रशासन को निर्देश देने कि मांग भी की.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य देखते हुए बैठक को टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर से अखाड़ा परिषद उनके साथ बैठक करेगा. नरेंद्र गिरी महाराज ने देश विदेश के श्रद्धालुओं से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में सभी श्रद्धालु भारत सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन भी करें.

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.