ETV Bharat / state

रुड़की, ऋषिकेश में चला नगर निगम का पीला पंजा, हटाया गया अतिक्रमण

रुड़की और ऋषिकेश (Encroachment removed in Roorkee and Rishikesh) में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment removal campaign) चलाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Encroachment removed in Roorkee and Rishikesh
रुड़की ऋषिकेश में चला नगर निगम का पीला पंजा
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:57 AM IST

रुड़की/ऋषिकेश: उत्तराखंड में भी इन दिनों यूपी की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर है. इसी कड़ी में रुड़की और ऋषिकेश में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रशासन भी फुल एक्शन में नजर आया.

ऋषिकेश में चला पीला पंजा: ऋषिकेश में मंगलवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने लक्ष्मणझूला रोड और खाराश्रोत आस्था पथ में पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अतिक्रमण को हटाया. अचानक हुई इस कार्रवाई से रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कई जगहों पर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमण सामग्री को टीम ने अपने कब्जे में लिया.
पढ़ें- चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी ने बताया वर्तमान में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. प्रतिदिन हजारों की तादाद में पर्यटक मुनि की रेती क्षेत्र पहुंच रहे हैं. यहां से पर्यटक चारधाम के लिए पहाड़ी रूटों पर रवाना होते हैं. अतिक्रमण के कारण आए दिन हाईवे पर जाम आदि की समस्या से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है. शासन के निर्देशानुसार इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लक्ष्मणझूला रोड पर पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अतिक्रमण को हटाया गया है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, चारों धामों में बढ़ाई यात्रियों की संख्या

बीटीगंज बाजार में हटाया गया अतिक्रमण: रुड़की के बीटीगंज बाजार में भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वे सभी अपना सामान समेट कर भागते हुए नजर आए. निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही. कुछ लोगों ने तो निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते उनकी एक न चली. टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त सीपी गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लम्बे समय से व्यापारियों को चेताया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की/ऋषिकेश: उत्तराखंड में भी इन दिनों यूपी की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर है. इसी कड़ी में रुड़की और ऋषिकेश में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रशासन भी फुल एक्शन में नजर आया.

ऋषिकेश में चला पीला पंजा: ऋषिकेश में मंगलवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने लक्ष्मणझूला रोड और खाराश्रोत आस्था पथ में पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अतिक्रमण को हटाया. अचानक हुई इस कार्रवाई से रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कई जगहों पर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमण सामग्री को टीम ने अपने कब्जे में लिया.
पढ़ें- चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी ने बताया वर्तमान में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. प्रतिदिन हजारों की तादाद में पर्यटक मुनि की रेती क्षेत्र पहुंच रहे हैं. यहां से पर्यटक चारधाम के लिए पहाड़ी रूटों पर रवाना होते हैं. अतिक्रमण के कारण आए दिन हाईवे पर जाम आदि की समस्या से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है. शासन के निर्देशानुसार इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लक्ष्मणझूला रोड पर पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अतिक्रमण को हटाया गया है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, चारों धामों में बढ़ाई यात्रियों की संख्या

बीटीगंज बाजार में हटाया गया अतिक्रमण: रुड़की के बीटीगंज बाजार में भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वे सभी अपना सामान समेट कर भागते हुए नजर आए. निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही. कुछ लोगों ने तो निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते उनकी एक न चली. टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त सीपी गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए लम्बे समय से व्यापारियों को चेताया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.