लक्सरः स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासनादेश के तहत नगर के गली, मोहल्लों में साफ-सफाई व घर-घर से गंदगी उठाने की व्यवस्था प्रत्येक नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम प्रधानों द्वारा की गई है. इसके लिए एक निर्धारित यूजर चार्ज लेने का भी शासनादेश जारी है. इसी के अनुपालन में नगर पालिका परिषद लक्सर ने भी घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए प्रत्येक घर से यूजर चार्ज वसूलना आरंभ कर दिया है.
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने इस संबंध में बताया कि स्वच्छ भारत के अंतर्गत साफ-सफाई के लिए घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था कर दी गई है, जो प्रतिदिन कूड़ा-कर्कट उठाने घर-घर जाएगी, जिसमें सभी लोग जैविक व अजैविक कूड़ा अलग-अलग डालने की बात कही है.
वहीं, इसके लिए प्रत्येक घर से 1 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से यूजर चार्ज लेने के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मचारी घर-घर जा रहे हैं. माह नवंबर 2020 से यूजर चार्ज 30 रुपए प्रति माह के हिसाब से लिया जा रहा है. सभी नागरिक उन्हें निर्धारित शुल्क देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में लगातार बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले, तीन महिलाओं समेत 10 पर मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निर्धारित शुल्क देने में असमर्थ हैं, उनके लिए जांच कर शुल्क में छूट दी जाएगी. यह यूजर चार्ज अनिवार्य है, जो हर हाल में प्रत्येक घर से वसूला जाएगा.
वहीं, नगर पालिका परिषद द्वारा उस व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, जो शुल्क अदा नहीं करेगा. उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग दें. साफ-सफाई का ध्यान रखें, सड़क पर कूड़ा या दीवारों पर गंदगी न फैलाएं.