हरिद्वार: कुंभ मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं बीते दिन शंकर आश्रम से रानीपुर मोड़ के बीच रोड स्वीपिंग मशीन का डेमो किया गया. मेला अधिष्ठान और नगर निगम के अधिकारियों ने मशीन का डेमो लिया. मशीन से सड़क और डिवाइडरों की सफाई की गई.
नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग रोड और डिवाइडरों की सफाई में मशीन उपयोग में लाई जा सकती है. जिससे सड़कों की साफ-सफाई की जाएगी. कुंभ मेले को देखते हुए नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में शहर में रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कर डेमो लिया गया.
पढ़ें: देहरादून में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज
अपर जिला अधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि मशीन से सफाई व्यवस्था में काफी लाभ मिलेगा. अभी फिलहाल इसका डेमो किया गया है. जिसकी रिपोर्ट मेला अधिकारी को सौंपी जाएगी. उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.