ETV Bharat / state

हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली - गंगा नदी

हरकी पैड़ी पर रविवार को मुल्तान ज्योत महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान दिन में दूध की होली खेली जाएगी और रात को दीपावली मनाई जाएगी. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत बीजेपी के कई नेता शिरकत करेंगे. हरकी पैड़ी पर 19 को होली-दीवाली संग-संग, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री सहित कई लोग करेंगे शिरकत

multan jot festival in haridwar
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:45 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में मुल्तान ज्योत महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रविवार यानि कल हरकी पैड़ी पर मुल्तान ज्योत में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा जी के साथ दूध से होली खेलेंगे और रात को दीपावली भी मनाएंगे. इस महोत्सव को भाईचारा, आपसी सौगात और गंगा की शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है. वहीं, इस महोत्सव में कई दिग्गज भी शामिल होंगे.

हरकी पैड़ी में मनाया जाएगा मुल्तान ज्योत महोत्सव.

बता दें कि साल 1911 में लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान से पैदल हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने ही इस महोत्सव की शुरुआत की थी. पाकिस्तान से शुरू हुई इस यात्रा में आज भले ही देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से आकर लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हों, लेकिन पहले की तरह ही आज भी लोग लाला रूपचंद को याद करते हुए ज्योत महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

लाला रूपचंद की इस पहल को आज परंपरा का रूप देने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं और लाला रूपचंद ने जो भाईचारे व आपसी सौगात की मिसाल कायम की थी, उसे बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है. मुल्तान ज्योत महोत्सव के दौरान मां गंगा सतरंगी नजर आती हैं. भक्त गंगा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ रखने की प्रण लेते हैं.

ये भी पढे़ंः खबर का असरः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैंप, दिव्यांग बोले- Thank you Etv भारत

कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र ज्योत महोत्सव को 109 साल पूरे हो गए हैं. लाला रूपचंद ने पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल इस ज्योत को लेकर आए थे. जिससे विश्व में एकता और शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि अब ये महोत्सव एक त्योहार का रूप में ले चुका है. जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है. महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत बीजेपी के कई नेता शिरकत करेंगे.

हरिद्वारः धर्मनगरी में मुल्तान ज्योत महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रविवार यानि कल हरकी पैड़ी पर मुल्तान ज्योत में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा जी के साथ दूध से होली खेलेंगे और रात को दीपावली भी मनाएंगे. इस महोत्सव को भाईचारा, आपसी सौगात और गंगा की शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है. वहीं, इस महोत्सव में कई दिग्गज भी शामिल होंगे.

हरकी पैड़ी में मनाया जाएगा मुल्तान ज्योत महोत्सव.

बता दें कि साल 1911 में लाला रूपचंद पाकिस्तान के मुल्तान से पैदल हरिद्वार पहुंचे थे. उन्होंने ही इस महोत्सव की शुरुआत की थी. पाकिस्तान से शुरू हुई इस यात्रा में आज भले ही देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से आकर लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हों, लेकिन पहले की तरह ही आज भी लोग लाला रूपचंद को याद करते हुए ज्योत महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

लाला रूपचंद की इस पहल को आज परंपरा का रूप देने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं और लाला रूपचंद ने जो भाईचारे व आपसी सौगात की मिसाल कायम की थी, उसे बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है. मुल्तान ज्योत महोत्सव के दौरान मां गंगा सतरंगी नजर आती हैं. भक्त गंगा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ रखने की प्रण लेते हैं.

ये भी पढे़ंः खबर का असरः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैंप, दिव्यांग बोले- Thank you Etv भारत

कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र ज्योत महोत्सव को 109 साल पूरे हो गए हैं. लाला रूपचंद ने पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल इस ज्योत को लेकर आए थे. जिससे विश्व में एकता और शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि अब ये महोत्सव एक त्योहार का रूप में ले चुका है. जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है. महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत बीजेपी के कई नेता शिरकत करेंगे.

Intro:109 साल पहले पाकिस्तान के मुल्तान से हरिद्वार पैदल चलकर आए लाला रूपचंद द्वारा शुरू की गई मुल्तान ज्योत महोत्सव को हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है सावन मास में इस वर्ष भी मुल्तान ज्योत महोत्सव के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है कल पवित्र हर की पौड़ी पर मुल्तान ज्योत में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा जी के साथ दूध से होली खेलेंगे इस दौरान गंगा भक्तों का दूध से होली खेलने का दृश्य देखने लायक होता है क्योंकि उस वक्त मां गंगा सतरंगी नजर आती है और भक्त मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मां गंगा को स्वच्छ रखने की कसम भी खाते हैं


Body:कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस पवित्र ज्योत महोत्सव को 109 वर्ष पूर्ण हो गए हैं 1911 में लाला रूपचंद जी पाकिस्तान के मुल्तान शहर से पैदल चलकर इस ज्योत को लेकर आए थे जिसे विश्व में एकता और शांति बनी रहे हर साल इस ज्योत को हर की पौड़ी पर प्रवाहित किया जाता है इस कार्यक्रम में युवा बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं हम गंगा के शुद्धिकरण के लिए मां गंगा के साथ दूध की होली खेलते हैं जिससे मां गंगा की शुद्धता बनी रहे आज यह कार्यक्रम एक त्योहार का रूप में ले चुका है जिसमें दिन में दूध की होली और रात को दीपावली मनाई जाती है महेंद्र नागपाल का कहना है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

बाइट-- महेंद्र नागपाल---अध्यक्ष मुल्तान ज्योत महोत्सव


Conclusion:पाकिस्तान से शुरू हुई इस यात्रा में आज भले ही देश विदेश के अलग-अलग जगहों से आकर लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हो लेकिन पहले की तरह ही आज भी लोग लाला रूपचंद जी को याद करते हुए ज्योत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं लाला रूपचंद की इस पहल को आज परंपरा का रूप देने के लिए यहां पहुंचते हैं और लाला रूपचंद ने जो भाईचारे और आपसी सौगात की मिसाल कायम थी की थी उसे आज भी बरकरार रखने का प्रयास किया जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.