हरिद्वार: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में 100 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की. भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में आज सभी युवाओं को सतपाल ब्रह्मचारी सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल करवाया.
सतपाल ब्रह्मचारी इससे पहले मध्य हरिद्वार में अपना जनसंपर्क कार्यालय खोलकर चुनाव लड़ने के संकेत दे चुके है. सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ दिन में टॉर्च लेकर मदन कौशिक पर हमलावर होते हुए दिखे. जब उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों को ढूंढ़ रहे हैं. आज उन्होंने 100 से ज्यादा युवाओं की कांग्रेस ज्वाइन करवाकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है.
पढ़ें- दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस
इस मौके पर कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल ने कहा कि इस समय युवा भाजपा की नीतियों को पसंद नहीं कर रहे हैं. भाजपा के द्वारा किए गए वादों की अब पोल खुलने लगी है. जिसके कारण अब लोग घर वापसी कर रहे हैं. आज इन युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की है. हम भी इनका साथ देंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में इन युवाओं के दम पर हम जीत हासिल करेंगे.
पढ़ें-चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चार घायल
वहीं, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी. उन्होंने कहा हम हरिद्वार सीट को कांग्रेस की झोली में इस बार जरूर डालेंगे. उन्होंने कहा हरिद्वार की जनता ने इस बार भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है.