ETV Bharat / state

रुड़की में परिवार से नाराज होकर युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, मोनू जलवीर ने बचा ली जान - रुड़की आत्महत्या

Monu Jalveer saved girl who jumped into Ganga canal घरवालों से नाराज होकर कई बार युवा गलत कदम उठा लेते हैं. रुड़की की एक युवती ने भी छोटी सी बात पर माता पिता से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन मोनू जलवीर ने उस परिवार को उनकी खुशियां लौटा दीं. मोनू जलवीर ने युवती को जान पर खेलकर गंगनगर से बाहर निकाल लिया.

Girl attempted suicide
मोनू जलवीर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 11:46 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवती को गंगनहर में डूबते हुए देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर को आवाज दी. मोनू जलवीर ने अपनी जान पर खेल कर युवती को कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर से सकुशल बाहर निकला.

गंगनहर में कूद गई युवती: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक युवती अपने परिवार से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी. इसके बाद युवती बीती रात सोलानी पार्क के पास बैठी हुई थी. जिसके बाद युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों के द्वारा जब युवती को डूबते हुए देखा गया तो सोलानी पार्क स्थित झोपड़ पट्टी में रहने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को युवती की जान बचाने के लिए बुलाया गया.

मोनू जलवीर ने बचाई युवती की जान: मोनू जलवीर द्वारा अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती को कोतवाली ले गई. इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके परिजनों की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: Srinagar Man Drowned: मछली पकड़ने गए शख्स की नदी में डूबने से मौत, रुड़की में गंगनहर में कूदी युवती

चाय की दुकान से घर चलाता है मोनू जलवीर: बताते चलें, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क स्थित मोनू जलवीर का परिवार एक झोपड़ पट्टी में रहकर चाय की दुकान चलाता है. इसी दुकान से उनके परिवार की गुजर बसर चलती है. मोनू जलवीर अब तक गंगनहर में डूब रहे सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है. साथ ही मोनू जलवीर गंगनहर से सैकड़ों शव भी निकाल चुका है. गंगनहर में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए पुलिस भी मोनू जलवीर की मदद अक्सर लेती रहती है.
ये भी पढ़ें: इंसानों और जानवरों को गंगनहर में डूबने से बचाता है रुड़की का ये जलवीर, सब करते हैं तारीफ

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवती को गंगनहर में डूबते हुए देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर को आवाज दी. मोनू जलवीर ने अपनी जान पर खेल कर युवती को कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर से सकुशल बाहर निकला.

गंगनहर में कूद गई युवती: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक युवती अपने परिवार से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी. इसके बाद युवती बीती रात सोलानी पार्क के पास बैठी हुई थी. जिसके बाद युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों के द्वारा जब युवती को डूबते हुए देखा गया तो सोलानी पार्क स्थित झोपड़ पट्टी में रहने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को युवती की जान बचाने के लिए बुलाया गया.

मोनू जलवीर ने बचाई युवती की जान: मोनू जलवीर द्वारा अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती को कोतवाली ले गई. इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके परिजनों की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें: Srinagar Man Drowned: मछली पकड़ने गए शख्स की नदी में डूबने से मौत, रुड़की में गंगनहर में कूदी युवती

चाय की दुकान से घर चलाता है मोनू जलवीर: बताते चलें, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क स्थित मोनू जलवीर का परिवार एक झोपड़ पट्टी में रहकर चाय की दुकान चलाता है. इसी दुकान से उनके परिवार की गुजर बसर चलती है. मोनू जलवीर अब तक गंगनहर में डूब रहे सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है. साथ ही मोनू जलवीर गंगनहर से सैकड़ों शव भी निकाल चुका है. गंगनहर में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए पुलिस भी मोनू जलवीर की मदद अक्सर लेती रहती है.
ये भी पढ़ें: इंसानों और जानवरों को गंगनहर में डूबने से बचाता है रुड़की का ये जलवीर, सब करते हैं तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.