रुड़की: उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से आज प्रशासनिक भवन में किसानों ने मासिक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसान सरकार के खिलाफ जमकर गरजे. इस मौके पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने सरकार पर किसानों की अनदेखी और उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जिस तरह से दिल्ली में सरकार को आईना दिखाया गया था. उसी तरह प्रदेश में भी किसान एकजुट होकर सरकार को मांग पूरी करने के लिए मजबूर कर देगा.
उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. किसान जब भी अपनी आवाज उठाना चाहते हैं, तब-तब उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. जिस तरह से प्रदेश में किसानों की अनदेखी की जा रही है. उससे किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर की किसान पंचायत में गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल तय करने की मांग
वहीं, किसान नेता चौधरी राजेंद्र ने कहा कि किसानों को गन्ना बेचने की आजादी देनी होंगी, जो मिल किसानों को सुविधा देंगे. उन चीनी मिलों को किसान गन्ना बेचेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी किसानों को गन्ना बेचने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. किसानों की एकता ही उनकी असली ताकत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान अपनी ताकत का अहसास सरकार को करा देंगे.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बुधवार को मंगलौर की गुड़मंडी में किसानों की महापंचायत