हरिद्वार: महाकुंभ को देखते हुए आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई. इसमें आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की प्रैक्टिस की गई. इसके तहत आज सबसे पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे की तरफ से स्टेशन को दी गई. जिसके बाद आनन-फान में आपातकालीन व्यवस्थायें की गई. जिसमें एनडीआरएफ, अग्निशमन, वनविभाग सहित कुंभ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
रेलवे अधिकारी एडीआरएम मानसिंह मीणा ने बताया कि रेलवे की तरफ से इस तरह की मॉकड्रिल हर साल की जाती है. इस बार हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है. जिसमें बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है. जिसके तहत यह मॉक ड्रिल की गई है. मॉकड्रिल में हरिद्वार से चलने वाली वन अप स्पेशल ट्रेन में आग की सूचना दी गई.
जिस पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ और अग्निशमन के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने आग पर नियंत्रण के साथ-साथ घायलों को प्राथमिकी उपचार दिया. इस दौरान मौके पर आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
वहीं, दूसरी ओर कुंभ को देखते हुए हरिद्वार में अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आज लालजी वाला, लालकोठी के निकट तैयार हो रहे होमगार्ड लाइन व वीआईपी कैम्प और 10 बेड के निर्मित हो रहे अस्पताल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
रामजी शरण शर्मा ने निरीक्षण के दौरान लग रहे बिजली के खम्भों, तैयार हो रहे टेंटों की मजबूती, भूमि का समतलीकरण, निर्मित हो रहे हाॅस्पिटल की प्रगति आदि के सम्बन्ध में बारीकी से निरीक्षण किया. अपर मेला अधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि होमगार्ड लाइन में जो बोल्डर पड़े हैं, उन्हें अन्यत्र डाला जाये.