लक्सरः खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बयान ने तूल पकड़ लिया है. चैंपियन ने खानपुर विधानसभा को छोटा सा टुकड़ा बताया था. साथ ही विधायक उमेश कुमार को मेंढक करार दिया था. उनके इस विवादित बयान के बाद विधायक उमेश कुमार के समर्थकों में भारी रोष है. समर्थकों ने प्रेस वार्ता कर प्रणव चैंपियन को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दरअसल, बीते दिनों खानपुर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक ऐसा विवादित बयान था. जिससे सियासत गरमा गई है. पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने अपने बयान में कहा था कि 'खानपुर छोटा सा भूमि का टुकड़ा है. क्या वजूद है खानपुर का. बात करनी है तो बड़ी करो.' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि 'बात सहारनपुर की करो, जहां से मैं एमपी का चुनाव लड़ने जा रहा हूं. उत्तराखंड तो छोटा हो गया मेरे लिए...चार बार विधायक रह गया और तीन बार मंत्री रह गया. अब यहां से उनकी वाइफ रानी साहिबा चुनाव लड़ेंगी. मैं अब आगे की बड़ी लड़ाई के लिए निकल रहा हूं.'
पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन यहां पर नहीं रुके, बल्कि वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार पर विवादित बयान दे डाला. चैंपियन ने अपने बयान में कहा कि 'कौन है उमेश कुमार? मेंढक तो था ये. इसकी औकात क्या है? आदमी का तो नाम लो. मेंढक का नाम क्यों ले रहे शेर के सामने' इस विवादित बयान के बाद विधायक उमेश कुमार के समर्थकों में उबाल है और प्रणव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले को लेकर आज विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने प्रेस वार्ता कर प्रणव चैंपियन पर तीखा हमला बोला.
संबंधित खबरें पढ़ेंः Champion on Umesh Kumar: प्रणव चैंपियन ने उमेश कुमार को बताया मेंढक, बोले- जूते के बराबर भी नहीं
जिला पंचायत सदस्य रविपाल सैनी ने कहा कि पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने खानपुर और खानपुर की जनता के लिए अपशब्द बोले हैं. जिसकी वो कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. रही बात खानपुर विधानसभा सीट के वजूद की तो जनता ने उन्हें 20 साल तक विधायक बनाए रखा और उनकी पत्नी को तीन बार जिला पंचायत सदस्य भी बनाया. इस बार पूर्व विधायक को चुनाव में हराकर खानपुर की जनता ने अपना वजूद उन्हें दिखा दिया.
वहीं, पूर्व प्रधान अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि खानपुर की जनता ने बड़े-बड़े दिग्गजों को जिताकर प्रदेश और केंद्र की सरकारों में मंत्री बनाया है. वो चैंपियन के बयान की घोर निंदा करते हैं. वहीं, किसान नेता कुलबीर सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन का खानपुर को मात्र छोटा सा टुकड़ा कहना अपमानजनक है. रही वजूद की बात तो पूर्व विधायक का जो वजूद है, वो खानपुर की जनता के बदौलत है. भविष्य में आगे चैंपियन इसी तरह के बयान देंगे तो खानपुर की जनता उनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर मुकाबला करने के लिए तैयार है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः चैंपियन ने यूपी से किस्मत आजमाने का बनाया मन, उत्तराखंड को बोला बाय-बाय, उमेश पर लगाए गंभीर आरोप